किरण कंप्यूटर इंस्टिट्यूट नौरोजाबाद में रक्तदान को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
उमरिया- रक्तदान महादान के उद्देश्य से जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा ब्लड बैंक ऑफिसर डॉ. मुकुल  तिवारी व  ब्लड बैंक  उमरिया प्रभारी  वीरेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन पर   किरण कंप्यूटर इंस्टीट्यूट, नौरोजाबाद में रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इंस्टिट्यूट प्राचार्य विजय महोबिया ने विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि सभी को रक्तदान करने प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि  18 वर्ष से 65 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति तीन माह में रक्तदान कर सकता है। रक्तदान मानव जीवन की रक्षा में सहायक होता है। रक्तदान से शरीर में पल रही बीमारियों का भी पता चल जाता है।
रक्तदाता वालंटियर हिमांशु तिवारी ने  कहा कि किस तरह रक्तदान करना हमारे लिए उपयोगी है। हम सभी डॉक्टर बनके नहीं बल्कि रक्तदान करके भी  लोगों के प्राणों की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने लड़कियों को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाएं अपना शरीर का ध्यान रखें उन्हेंबअच्छे से खानपान की ओर ध्यान देना चाहिए ताकि उनका हीमोग्लोबिन लेवल सही रहे ।उन्होंने यह भी बताया कि शादी से पहले कुंडली का मिलाप नहीं बल्कि थैलेसीमिया की टेस्ट होनी चाहिए। क्योंकि थैलेसीमिया एवं सिकल सेल एनीमिया एक घातक बीमारी है, जिसमें रक्तदान के बिना प्राण नहीं बचाया जा सकते हैं। रक्तदान करने के 48 घंटे में मानव शरीर में रक्त की पूर्ति हो जाती है और ह्दय संबंधी बीमारी की संभावनाएं कम हो जाती है। आगामी 9 जनवरी 2024 को रक्त दान शिविर का आयोजन इंस्टिट्यूट परिसर में होने वाली है। जिसमें स्वेच्छा अनुसार सभी  रक्त दान कर सकते है।युवाओं की टोली रक्तदान जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रही। इस दौरान इंस्टिट्यूट प्राचार्य विजय महोबिया, रक्तदाता वॉलिंटियर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह,शिखा बर्मन, स्वाति त्रिपाठी, सौरव पांडेय ,वैष्णवी बर्मन,कविता बर्मन,अजय कुमार, व सभी उपस्थित रहे।