दो अलग-अलग विचरण कर रहे हाथियों का अब तक का विवरण’
अनूपपुर। एक छोटा हाथी बुधवार के दिन वन परिक्षेत्र अनूपपुर के पोड़ी बीट अंतर्गत खोलगढी गांव के समीप कक्ष क्रमांक 406 में विश्राम करने एवं ग्रामीणों के खेतों में लगे गेहूं एवं अन्य फसलो को अपना आहार बनाते हुए देर शाम से वर्तमान समय तक खोलगढी के पास बांस प्लान्टेशन के समीप से कठना नदी पार कर वन परिक्षेत्र केशवाही के रामपुर बीट अंतर्गत बैरिहा गांव की ओर जा रहा है जो शाम से वर्तमान समय तक दो-तीन बार खोलगटी से वैरिहा एवं बैरिहा से खोलगढी की ओर आ-जा रहा है ग्रामीण जन इस हाथी को अपने इलाके से भागने का प्रयास कर रहे हैं हाथी द्वारा दो-तीन ग्रामीणों के झोपड़ी एवं घरों में तोड़-फोड़ किया है। दूसरा बड़ा नर हाथी बुधवार की सुबह वन परीक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट अंतर्गत पंगना गांव के कछराटोला में विचरण करता हुआ दोपहर 11 बजे के अपने अस्थाई निवास स्थल वन परीक्षेत्र जैतहरी के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 302 झुरही तालाब के जंगल में पूरे दिन विश्राम करने बाद देर शाम को ठेगरहा की और निकल रहा है जो फिर से झुरही तालाब के जंगल में कुछ देर ठहरने बाद वर्तमान समय ठेंगरहा गांव में वरगद के पेड़ के पास गोवरी-ठेगरहा-पगना मुख्य मार्ग पर खड़ा है दोनों स्थानों पर ग्रामीण भयभीत एवं डरे हुए हैं ग्रामीण जन हाथियों के आतंक के कारण पक्के घरों में बने छतो में तंबू लगाकर परिवार के साथ रात बिता रहे हैं वर्तमान समय तक स्थिति नियंत्रण एवं सामान्य है।