वृद्ध महिला ने बांध के पाइप से लगाई फांसी,पुलिस ड्यूटी जांच में- रिपोर्ट @शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर / कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवार के मौहरी गांव में गुरुवार की सुबह बकान डायवर्सन बांध के कैनाल की चांबी के समीप रेलिंग के पाइप में पड़ोस के गांव कुदारीटोला की एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला ने पाइप से अपनी ही साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना परिजनों द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर को दिए जाने पर सहायक उप निरीक्षक सुखीनंद यादव पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव को परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालते हुए पंचनामा कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ की है महिला एक दिन पूर्व रात में खाना-पीना खाने बाद मोहल्ले में निकली रही जो देर रात घर नहीं पहुंची सुबह होने पर कुछ ग्रामीणों ने उसे पाइप के सहारे साड़ी फंसा कर बांध के अंदर की ओर मृत स्थिति में झूलते हुए देख रहा है,वृद्ध महिला के आत्महत्या करने का कारण प्रारंभिक जांच तक अज्ञात है।