बड़ा हाथी गोबरी के जंगल एवं छोटा हाथी पहुंच केशवाही रेंज में,रात भर दोनों हाथी करते रहे जगत चहलकदमी,ग्रामीण परेशान- रिपोर्ट @शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

बड़ा हाथी गोबरी के जंगल एवं छोटा हाथी पहुंच केशवाही रेंज में,रात भर दोनों हाथी करते रहे जगत चहलकदमी,ग्रामीण परेशान- रिपोर्ट @शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर / विगत कई दिनों से अनूपपुर जिले में दो हाथी अलग-अलग दिशाओं में दिन में जंगल में निकलने बाद शाम होते ही पूरी रात ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर ग्रामीणों के खेत-बांड़ी में लगे विभिन्न तरह की फसलों को अपना आहार बना रहे हैं बुधवार की रात दोनों हाथियों ने पूरी रात ग्रामीणों को परेशान किया जिससे ग्रामीण रात्रि जागरण कर हाथी को अपने इलाके से बाहर करने में लग रहे हैं वहीं अनूपपुर एवं केशवाही रेंज के मध्य दोनों की सीमा के वन अधिकारी अपने-अपने इलाके के ग्रामीणों को लेकर हाथियों को भगाने में लगे रहे जिससे कुछ समय ऐसा प्रतीत हुआ कि यह भारत-पाकिस्तान का युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है ग्रामीण जन रात-रात भर जाग कर रात बिताने को मजबूर है एक बड़ा नर हाथी जो विगत कई दिनों से जैतहरी एवं अनूपपुर रेंज एवं तहसील के ग्रामीण अंचलों से लगे जंगल में जिसमें अधिकांश समय गोवरी बीट के कक्ष क्रमांक 302 में ठहरते हुए देर शाम से पूरी रात आसपास के 8 से 10 कि,मी,की परिधि में प्रत्येक दिन अलग-अलग दिशाओं में विचरण करता हुआ ग्रामीणों के खेत-बांड़ी में लगे विभिन्न तरह के अनाज खा रहा है यह हाथी बुधवार के दिन गोबरी बीट के जंगल में दिन में विश्राम करने बाद देर शाम एवं रात को पड़ोस के गोवरी के विभिन्न टोला-मोहल्ले में विचरण करता हुआ ग्रामीणों के खेतों में नुकसान कर गुरुवार की सुबह होने पर फिर से गोबरी के जंगल में आकर विश्राम कर रहा है वही दूसरा छोटा नर हाथी बुधवार के दिन वन परिक्षेत्र अनूपपुर के पोड़ी बीट अंतर्गत खोलगढी गांव में कक्ष क्रमांक 406 में विश्राम करने बाद शाम से ही निकल कर ग्रामीणों के खेतों में लगी फसलों के साथ केला एवं अन्य तरह के पेड़-पौधों को खाते हुए देर रात कठना नदी पार केशवाही रेंज के रामपुर बीट अंतर्गत बैरिहा गांव में एक ग्रामीण के घर को तोड़फोड़ कर घर के पास बंधे पालतू जानवर को घायल किया है जो सुबह होते-होते गिरवा से बलबाहरा,ढ़ोलकू,बरगवा की ओर जाकर विश्राम कर रहा है।