राजस्व अधिकारी आम जन की समस्या का निराकरण कर दिल जीतें-कलेक्टर

राजस्व महाअभियान के कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा 

शासकीय अभियान की सफलता के लिए मैदानी अमले को प्रोत्साहित करें राजस्व अधिकारी

अनूपपुर/ कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने नामांकन, बंटवारा, सीमांकन के दर्ज प्रकरणों के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए हैं। कलेक्टर कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में राजस्व महाअभियान के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर ने 6 माह के ऊपर के नामांतरण, बंटवारा तथा 3 माह के ऊपर के सीमांकन व 30 दिवस से ऊपर के अविवादित नामांतरण के कोई प्रकरण लंबित न रहे, यह सुनिश्चित करने को कहा है। बैठक में संयुक्त कलेक्टर  दिलीप पाण्डेय, जिले के चारों अनुभागों के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख उपस्थित रहे। कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान अंतर्गत राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में राजस्व न्यायालयवार प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने अभिलेख दुरूस्ती के कार्य को शत-प्रतिषत पूर्ण करने तथा ई-केवायसी के कार्य में राजस्व टीम को लगाकर कार्य की पूर्णता के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि ई-केवायसी का कार्य हितग्राहियों की सुविधा के अनुरूप स्थान का चिन्हांकन कर किया जाए। जिससे कार्य की पूर्णता की प्राप्ति हो सके। बैठक में व्यपवर्तन बिना सूचना तथा भूमि व्यपवर्तन की सूचना के आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में राजस्व अधिकारियों को कहा कि राजस्व शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कर आवेदकों की संतुष्टि से उनकी समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को जनसुनवाई को प्रभावी बनाने के लिए आवेदनों पर त्वरित व समाधानपूर्वक कार्यवाही सुनिष्चित करने तथा जनसुनवाई का अपने क्षेत्रांतर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को मैदानी अमले के कार्यों की मॉनीटरिंग के लिए मैदानी भ्रमण के दौरान मौके पर राजस्व प्रकरणों तथा समस्याओं के निराकरण करने की दिशा में कार्य किए जाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्राकृतिक प्रकोप के लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान मैदानी क्षेत्रों के कार्यों को देखें तथा अधीनस्थ अमले को कार्यों में सपोर्ट कर प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी आम जन से चर्चा कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें, जिससे आम जन में सकारात्मक भाव परिलक्षित हो सके। उन्होंने वर्तमान में जंगली हाथियों के विचरण से होने वाले नुकसान की समस्याओं को मानवीय दृष्टिकोण से उनकी मदद सुनिश्चित करने तथा विभागीय कार्यों के अतिरिक्त आम जनों की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण कर लोगों का दिल जीतने का कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि अनुविभागीय दण्डाधिकारी तथा राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्रांतर्गत शासकीय अभियानों तथा योजनाओं में मैदानी अमले को सहयोग करें। जिससे उन्हें प्रोत्साहन प्राप्त होगा।