जल शोधन संयंत्र जैतहरी का विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

जल शोधन संयंत्र जैतहरी का विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
अनूपपुर/ नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर जैतहरी के छात्रों को जल शोधन संयंत्र का भ्रमण करवाया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण में 25 से अधिक छात्रों ने सहभागिता की। उपयंत्री बलभद्र धुर्वे व सुबोध जौहरी ने छात्रों को जल शोधन संयंत्र की तकनीक से अवगत कराया। छात्रों को नल से स्वच्छ जल की उपयोगिता समझाई गई व जल संरक्षण के महत्व की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि एशियन डेवपलमेंट बैंक के सहयोग से जैतहरी में मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा जल प्रदाय परियोजना पर कार्य किया गया है ,वर्तमान में जैतहरी में जल प्रदाय का प्रायोगिक परीक्षण जारी है।