ग्राम पंचायत कदमटोला मे  जल जीवन मिशन के अंतर्गत वितरण लाइन  के गेट वाल की हुई, फुनगा चौकी मे दर्ज कराई गई शिकायत
कोतमा-  ग्राम पंचायत कदमटोला  मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत वितरण लाइन  मे लगी गेट वाल को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई  जिसकी शिकायत नजदीकी के पुलिस चौकी फुनगा  मे दर्ज कराया गया है मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत  कदमटोला मे चोर अपना आतंक फैलाये हुए है आये दिन  कदमटोला  मे चोरी होती रहती है हम आपको बता दे की जल जीवन  मिशन के अंतर्गत कदमटोला लगे  ट्रांसफर की तेल चोरी कर लिए गए थे वह भी लगभग 2 बार हो गया  और वर्तमान भी वह ट्रांसफर बंद भी पड़ा है जिसका वजह तेल चोरी है ऐसा प्रतीत हो रहा  है की चोरो को  पुलिस और  कानून का कोई डर ही नहीं है  अब देखने वाली बात होगी की पुलिस किया कार्यवाही करती है