गुमनामी के साये में पटवारी, आम जनता कि बढ़ रही परेशानी
बिजुरी। नगरक्षेत्र अन्तर्गत बतौर पटवारी प्रवीण तिवारी कि पदस्थापना जबसे हल्का क्षेत्र लोहसरा में हुआ है। तबसे हल्का क्षेत्र में पटवारी का आम नागरिकों के बीच दर्शन दुर्लभ होकर रह गया है। लिहाजा हल्का क्षेत्र लोहसरा कि आम जनता राजस्व एवं किसानी सम्बंधित मामलों पर समाधान ना होने से अब तक परेशान व व्यथित हैं। कारण पदस्थापना पश्चात से पटवारी का हल्का क्षेत्र में मौजूदगी आमजनों के बीच ना तो कभी नजर आयी और ना ही पटवारी साहब कभी किसी का फोन उठाने कि जहमत अब तक उठाए। जिससे पटवारी का रवैया आमजनों को रास नहीं आ रहा है। एवं आमजन राजस्व सम्बंधित समस्याओं से खीझ खाने लगे हैं।