कोतमा पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब दो मामले हुए दर्ज
कोतमा। अनुविभाग अंतर्गत पुलिस ने दो स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की है बताया जाता है की कोतमा थाना अंतर्गत सेमरिया निवासी अजय द्विवेदी पिता रमेश द्विवेदी के कब्जे से 12 पाव देसी प्लेन मदिरा कीमती 840 रुपए की जपती की गई। दूसरी कार्यवाही भालूमाडा पुलिस ने जमुना में मुन्नालाल प्रजापति के घर की बाड़ी से 6 लीटर शराब हाथ भट्टी महुआ वाली को जप्त किया जो की जारीकेन में छुपा कर रखा गया था। जप्त किए गए शराब की कीमत 720 रुपए बताई गई दोनों ही मामलों में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिकिया गया।