केन्द्र और राज्य सरकार जरूरतमंदों को लाभान्वित कर जीवन परिवर्तन का कर रही कार्य-रामलाल रौतेल नगर परिषद डोला में विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण का कार्यक्रम संपन्न प्रतिभावान खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, हितलाभ का किया गया वितरण

केन्द्र और राज्य सरकार जरूरतमंदों को लाभान्वित कर जीवन परिवर्तन का कर रही कार्य-रामलाल रौतेल
नगर परिषद डोला में विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण का कार्यक्रम संपन्न
प्रतिभावान खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, हितलाभ का किया गया वितरण
अनूपपुर / सरकार प्रत्येक जरूरतमंद पात्र लोगों को शासकीय योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का निरन्तर कार्य कर रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों के जीवन में अमूल चूक परिवर्तन लाने द्वार तक पहुंचकर जरूरतमंदों को योजना का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया गया है। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेष राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रामलाल रौतेल ने नगर परिषद डोला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर नगर परिषद डोला की अध्यक्ष श्रीमती रीनू सुरेश कोल, उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी, सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद्र यादव, पार्षद श्रीमती माया सिंह, श्रवण सिंह पाव, जगदीश जायसवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन साहू सहित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने सहभागिता की। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजनों को सेवाएं प्रदान की गई तथा योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर, आधार कार्ड बनाए जाने का कार्य, उज्ज्वला योजना, बीमा पंजीयन का कार्य किया गया। इस अवसर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान किया गया तथा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के पात्रताधारी को हितलाभ वितरित किया गया। केंद्र सरकार की प्रवर्तित योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत प्राप्त लाभ तथा विकास से संबंधित जानकारी साझा की गई। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में आईईसी वैन द्वारा एलईडी चलचित्र के माध्यम से आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम आदि योजनाओं की जानकारी दी गई।