डूमरकछार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत द्वितीय चरण का शिविर संपन्न

प्रतिभावान खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, हितलाभ का किया गया वितरण

अनूपपुर / विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के अंतर्गत शुक्रवार को जिले के नगरीय निकाय डूमरकछार के मुख्य दुर्गा पंडाल वार्ड क्रमांक 4 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आम जनों को सेवाएं प्रदान की गई तथा योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्प सुमन अर्पित कर तथा कन्या पूजन उपरांत किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि  प्रेमचंद्र यादव ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से बड़ी संख्या में जरूरतमंद पात्र लोगों को उनके द्वार तक पहुंचकर सेवाएं तथा हितलाभ प्रदान करने का बड़ा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर नगर परिषद डूमरकछार के सभापति  जितेन्द्र चौहान, पार्षद चम्पा देवी महरा, रीता पालीवाल, पार्वती सिंह गोंड़, शिवकुमार मिश्रा, षिवेन्द्र सिंह,  कमलेश चतुर्वेदी,  अशोक वर्मा,  योगेश पालीवाल, ममता पात्रो सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी  राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर, आधार कार्ड बनाए जाने का कार्य, उज्ज्वला योजना, बीमा पंजीयन का कार्य किया गया। इस अवसर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान किया गया तथा विभिन्न हितग्राही मूलक योजना के पात्रता धारी को हित लाभ वितरित किया गया। केंद्र सरकार के प्रवर्तित योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत प्राप्त लाभ तथा विकास से संबंधित जानकारी साझा की गई। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में आईईसी वैन द्वारा एलईडी चलचित्र के माध्यम से योजनाओं पर केंद्रित लघु फिल्मों तथा लाभार्थियों के संदेश प्रसारित किए गए।