लाड़ली बहना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया राशि का अंतरण

लाड़ली बहना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया राशि का अंतरण
मण्डला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखने एवं सुनने जिले में रही व्यवस्था
अनूपपुर/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मण्डला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेष के 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 9 वीं किष्त के रूप में 1576 करोड़ की राषि तथा 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से राशि का अंतरण किया। इस अवसर पर लाड़ली बहना के गैस सिलेण्डर की सब्सिडी राषि भी खातों में अंतरित की गई। इस कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष तथा सोन सभागार में देखने एवं सुनने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, आत्मा गवर्निंग बोर्ड की सदस्य श्रीमती रश्मि खरे सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें तथा पेंशनधारी हितग्राही उपस्थित थे। अनूपपुर जिले के नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में भी सजीव प्रसारण की आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। अनूपपुर जिले की एक लाख 29 हजार 451 महिलाओं के प्रत्येक खाते में 1250 रुपये की राशि मुख्यमंत्री ने जारी की है। इसी तरह जिले के 53 हजार 111 सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 600 रुपये के मान से 3 करोड़ 18 लाख 64 हजार 200 की राषि उनके खातों में अंतरित की गई है।