नर्मदा महोत्सव की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा 

अनूपपुर / कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में आयोजित किए जाने वाले अमरकंटक नर्मदा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न स्थलों का अवलोकन करते हुए कार्यों के संबंध में आवश्‍यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम पुष्पराजगढ़  दीपक पाण्डेय, तहसीलदार  अनुपम पाण्डेय व स्थानीय अमला उपस्थित थे। कलेक्टर ने अमरकंटक स्थित रामघाट परिसर का अवलोकन करते हुए आवष्यक तैयारियां समय पर सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मां नर्मदा उद्गम मंदिर से पं. दीनदयाल चौक तक पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश दिए।