बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) मेला का कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने किया अवलोकन 
अनूपपुर / राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार 9 फरवरी को जिले के सभी प्राथमिक शालाओं के कक्षा 1 एवं 2 के बच्चों हेतु बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) मेला का आयोजन किया गया। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिपं. सीईओ  तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिले के जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत फुनगा संकुल के प्राथमिक शाला बनगवा व कुदरीटोला तथा विकासखण्ड अनूपपुर अंतर्गत बदरा संकुल के प्राथमिक विद्यालय पकरिहा, कोतमा विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय गोहन्ड्रा पहुंचकर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) मेला का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान जिला शिक्षा केन्द्र के डीपीसी  हेमन्त खैरवाल एवं एपीसी संतोष तिवारी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक विद्यालय गोहन्ड्रा में रंगरोगन का कार्य न होने तथा विद्यालय कक्ष का फर्श खराब होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कुदरीटोला में 5 बच्चों की उपस्थिति होने पर अतिथि शिक्षक रखने पर संकुल प्राचार्य को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने बदरा स्थित जनपद पंचायत अनूपपुर के कार्यालय परिसर में संचालित बीआरसी एवं बीईओ कार्यालय को किसी अन्य स्थान पर संचालित किए जाने के निर्देश दिए।