बैगा बालिकाओं के शैक्षणिक उत्थान के लिए संचालित शारदा विद्यापीठ का कलेक्टर ने किया अवलोकन

बैगा बालिकाओं के शैक्षणिक उत्थान के लिए संचालित शारदा विद्यापीठ का कलेक्टर ने किया अवलोकन
अनूपपुर / नर्मदांचल में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बालिकाओं के ज्ञानार्जन के लिए पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पोंड़की में संचालित शारदा विद्यापीठ का कलेक्टर ने अवलोकन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित शारदा विद्यापीठ के स्टॉफ उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर को शारदा विद्यापीठ की प्राचार्य ने संस्था के संचालन तथा भोजन, शिक्षा, लाईब्रेरी तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने शारदा विद्यापीठ द्वारा बैगा बालिकाओं के शैक्षणिक उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विद्यापीठ में अध्ययनरत बच्चों से चर्चा की। बच्चों ने हॉस्टल, खेल मैदान, कराटे प्रषिक्षण के लिए मैट आदि की मांग की गई। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने शारदा विद्यापीठ का अवलोकन किया।