12, 13 एवं 14 फरवरी को आयुष्मान कार्ड बनाने महाअभियान, पात्र हितग्राहियों से लाभ उठाने की अपील

12, 13 एवं 14 फरवरी को आयुष्मान कार्ड बनाने महाअभियान, पात्र हितग्राहियों से लाभ उठाने की अपील
अनूपपुर / आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के तहत शत्-प्रतिशत् पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य जिला प्रषासन द्वारा सतत् रूप से किया जा रहा है। जिस हेतु 12, 13 एवं 14 फरवरी को ऐसी ग्राम पंचायत जहां पर 400 से ज्यादा हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना लंबित है, उन ग्राम व ग्राम पंचायतों पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु महाअभियान का आयोजन किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि महाअभियान के तहत सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारियों, आशा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाईजर, एएनएम, सीएचओ एवं सेक्टर सुपरवाईजर को महाअभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।