बुक फेयर ट्यूलिप फेस्टिवल से लेकर रंगमंच तक दिल्ली में इस सप्ताह घूमने के लिए खास जगह

नई दिल्ली । फरवरी के साथ-साथ दिल्ली की शामें सुरीली हो गई हैं। हल्की ठंड के बीच कहीं सुरों की शाम है, कहीं रंगमंच का जादू है, कहीं दस्तकारी का कमाल है। इस वीकेंड आदि महोत्सव, नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल, भारत रंग महोत्सव, ट्यूलिप फेस्टिवल समेत कई कल्चरल प्रोग्राम दिल्लीवालों का इंतजार कर रहे हैं। यहां जाने से पहले जानिए किस हॉल में कौन-सी किताबें मिलेंगी। हॉल नंबर - 1 में स्पिरिचुअल किताबें मिलेंगी। हॉल नंबर-2 में बाइलिंगुअल बुक्स भारत के सभी 22 भाषाओं में उपलब्ध होंगी। हॉल नंबर-3 में किड्स जोन है, जहां बच्चों की मनपसंद पुस्तकें होंगी। इसके अलावा वहां कैलीग्राफी, समाचार लेखन, कैरिकेचर, एनीमेशन स्टोरी डिवेलपमेंट, कहानी लेखन, कला और शिल्प, खेल-खेल में गणित जैसी चीजें भी बच्चों को सीखने को मिलेंगी। हॉल नंबर-4 में अतिथि देश के पब्लिकेशन आपको मिल जाएंगे। अतिथि देश इस बार सऊदी अरब है। हॉल नंबर-5 में थीम पविलियन बनाया गया है, जहां जम्मू-कश्मीर की विशेष झांकी देखने को मिलेगी।