राखड़ से लोगों का घुट रहा है दम, प्रशासन मौन

राखड़ से लोगों का घुट रहा है दम, प्रशासन मौन
अनुपपुर। राखड के उड़ने से राहगीरों एवं आसपास के लोगों को हो रही अत्यंत परेशानी स्थानीय निवासियों ने की जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग राखर उड़ने की भारी समस्या से उत्पन्न प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने में अमरकंटक थर्मल पावर प्लांट निष्क्रिय अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई से राखड़ के उड़ने से राहगीरों सहित आसपास के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है किंतु प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने में चचाई पावर प्लांट के अधिकारी निष्क्रिय साबित हो रहे हैं। बताया जाता है कि पावर हाउस गेट क्रमांक 2 में राखड़ के लोडिंग अनलोडिंग पॉइंट बनाया गया है। जहां से भारी मात्रा में राखड़ उड़ती है और लोग इस प्रदूषण की समस्या से परेशान भी हैं बताया जाता है कि लोडिंग प्लांट बिल्कुल मुख्य मार्ग के किनारे है जहां राहगीरों का आवागमन भी होते रहता है और इसके अलावा आसपास बस्तियां भी हैं। सूत्र बताते हैं कि जिस स्थान पर लोडिंग पॉइंट है वहां आसपास पानी की सिंचाई भी समुचित मात्रा में कराई जानी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया जाता है जिसके कारण प्रदूषण की समस्या और भी बढ़ते जा रही है।
अधिकारियों एवं प्राइवेट व्यक्तियों की मनमानी से मालिक भी परेशान
प्रदूषण की समस्या के अलावा इस विभाग में विभागीय अधिकारियों एवं प्राइवेट व्यक्तियों की मनमानी से इस कार्य में लगे वाहन मालिक भी परेशान हैं क्योंकि यहां प्राइवेट व्यक्तियों की मनमानी चलती है जिसकी चाहे वह गाड़ी लोड कर दे और जिसकी चाही वह लौटा दे यह प्राइवेट कर्मचारियों के हाथों में ही रहता है। सूत्र बताते हैं कि मोहसिन एवं पप्पू नामक प्राइवेट कर्मचारी की मनमानी चरम पर है जिसके कारण वाहन मालिक भी परेशान हैं इन दोनों कर्मचारियों की नजदीकियां पावर प्लांट के अधिकारियों से भी हैं जिसके कारण यह मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं।