16 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल मज़दूरों का अस्तित्व बचाने की जंग-हरिद्वार सिंह
कई दर्जन मज़दूरों ने दूसरा संगठन छोड़कर एटक की सदस्यता ग्रहण की

नरौजाबाद।  11 फ़रवरी 224 को एस ई सी एल के जोहिला क्षेत्र के पॉली परियोजना के सामुदायिक भवन में कामरेड रमेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई बैठक के मुख्य अतिथि कामरेड हरिद्वार सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एटक ने दूसरे संगठन से आये मज़दूरों का सम्मान के साथ एटक की सदस्यता दिलवायी अपने उद्बोधन में मुख्य वक्ता कामरेड हरिद्वार सिंह ने देश में मज़दूर विरोधी ,किसान विरोधी ,अमन विरोधी सरकार के चरित्र से मज़दूरों को अवगत कराया उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार  देश को टुकड़े टुकड़े में बाँट देना चाहती है 750 किसानों ने बलिदान देकर काले कृषि क़ानून  से किसानों को बचाया था वादा करने के बाद भी स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार लागत का दुगुना फ़सल की क़ीमत दी जाएगी ,नहीं दी जा रही है चार लेबरकोल लाकर मज़दूरों के जीवन को नर्क बनाने का प्रयास किया जा रहा है कोयला खदान का निजीकरण धड़ल्ले से किया जा रहा है आउटसोर्सिंग में काम करने वाले मज़दूरों के साथ बड़े पैमाने पर शोषण किया जा रहा है उनको एच पी सी वेज का भुगतान नहीं किया जा रहा है अस्पतालों का हालत जर्जर हो गया है जीवन रक्षक दवाइयों की कमी है विस्थापितों के सैकड़ो प्रकरण को प्रबंधन दवा कर रखी है निरा करण नहीं हो रहा है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियमितिकरण के बारे में सरकार आगे नहीं बढ़ रही है युनियन की माँग है कि जब तक उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं किया जाता है तब तक 26 हज़ार रूपए प्रतिमाह मानदेय दिए जाए सरकार ग़रीब आदमी को पॉज़ किलो अनाज देखकर लाचार बनाए रखती हैं उनके रोज़गार के बारे में सरकार को चिंता नहीं है वरिष्ठ नागरिकों के लिए मिलने वाला रेलवे में छूट को सरकार ने एक झटके में ख़त्म कर दिया सरकार के ख़िलाफ़ जनहित में जो भी आवाज़ उठाता है सरकार उसके ख़िलाफ़ दमन की कार्रवाई करती है अभी 16 फ़रवरी को होने वाले राष्ट्रव्यापी आंदोलन को कुचलने के लिए मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां शुरू हो गई है यह सरकार के फासिस्ट चरित्र को उजागर करता है कामरेड हरिद्वार सिंह ने ज़ोर देकर कहा के 16 फ़रवरी की हड़ताल मज़दूरों के अस्तित्व को बचाने के लिए ,किसानों के जीवन को सुखी लिए हैं नौजवानों के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए हैं आज़ाद भारत में हर इंसान आज़ादी से सर उठाकर चल सके उसके लिए रास्ता बनाने के लिए हैं सर्व समाज के हर तबक़ा का नैतिक दायित्व है कि इस हड़ताल का डटकर समर्थन करे ,हड़ताल में भाग लें ,सरकार के दमनकारी नीतियों का भी मुख़ालफ़त करे गगन भेदी नारों के साथ,क्षेत्रीय सचिव कामरेड अशोक पांडेय जी के स्वागत भाषण एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरेड रमेश सिंह के भाषण के साथ ही सभा की कार्रवाई समाप्त की गई उपस्थित सैकड़ों एटक के कार्यकर्ताओं ने 16 फ़रवरी की हड़ताल के लिए समर्पित भाव से आगे बढ़ने का संकल्प लिया