आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल उपलब्धता की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने कलेक्टर ने दिए निर्देश 

अनूपपुर / आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की उपलब्धता के आंकलन के अभी से प्रयास सुनिश्चित किए जांए। जिससे किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को बिना जानकारी के बैठक में आने पर नाराजगी जताते हुए आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की उपलब्धता के अनुरूप एक सप्ताह में कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व वर्ष की भांति समय पूर्व तैयारियां की जाएं, जिससे किसी तरह की समस्या न हो। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का आंकलन कर अवगत कराने के निर्देश दिए।