राजस्व महाअभियान में राजस्व प्रकरणों का किया जा रहा है निराकरण अब तक नामांतरण के 8985, सीमांकन के 2044, बंटवारा के 1632 प्रकरणों का किया गया निराकरण

राजस्व महाअभियान में राजस्व प्रकरणों का किया जा रहा है निराकरण
अब तक नामांतरण के 8985, सीमांकन के 2044, बंटवारा के 1632 प्रकरणों का किया गया निराकरण
ई केवाईसी एवं नक्शा तर्मीम मे सबसे अधिक कार्य करने वाले पटवारी होंगे सम्मानित
अनूपपुर / जिले भर में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के सभी तहसील न्यायालयों में सुनवाई करके राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बताया है कि राजस्व महाअभियान के तहत जिले में अब तक नामांतरण के 8985, सीमांकन के 2044, बंटवारा के 1632 प्रकरणों एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। सभी एसडीएम और तहसीलदार प्रकरणों की प्रतिदिन सुनवाई करके उनका निराकरण कर रहे हैं। राजस्व महाअभियान के तहत जिले भर में राजस्व शिविरों का ग्रामवार आयोजन किया जा रहा है। ई केवायसी एवं नक्शा तर्मीम कार्य मे पटवारियों को पूरी लगन से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जाने हेतु जिले के सभी तहसील स्तर पर सबसे जल्दी व सबसे अधिक कार्य करने वाले तीन— तीन पटवारियों को पुरस्कृत किए जाने का निर्णय लिया गया है।