नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी के अस्पताल में खुद को डॉक्टर बताने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह बिना डिग्री और बिना पढ़ाई के फर्जी डॉक्टर बनकर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज करने के लिए पहुंच गया।  बुधवार को पुलिस ने बताया कि वह नीट अभ्यर्थी है, वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रहा था और पिछले साल परीक्षा भी थी। हालांकि, वह नीट की परीक्षा में सफल नहीं हो सका है। पुलिस के अनुसार, बुराड़ी के रहने वाले आशुतोष त्रिपाठी (24) को जब मंगलवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पकड़ा गया तो वह स्टेथोस्कोप पहने हुआ था और अपने बैग में डॉक्टर का कोट लेकर जा रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ निवासी (सर्जरी विभाग) राहुल धमीजा द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 170 (एक लोक सेवक का रूप धारण करना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने कहा कि जब अस्पताल अधिकारियों ने आरोपी से पूछताछ की, तो उसने पहले खुद को एक डॉक्टर और बाद में एक मेडिकल छात्र बताया। पूछताछ के दौरान, उसने पुलिस को बताया कि वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रहा था और पिछले साल परीक्षा दी थी लेकिन सफल नहीं हो सका। उसने बताया गया कि उसके एक दोस्त ने उसे अस्पताल में मिलने के लिए बुलाया था लेकिन उसके दावों की अभी पुष्टि नहीं हुई है।