प्रशासन से पहले पहुंच कर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बचाई काइओ की जान
अमरकंटक।
शुक्रवार देर रात मां नर्मदा जयंती में भव्य भंडारे बनाने के अपनी सेवा सेवा  देने आए कैटरर्स एवं उनके कर्मचारियों की अमरकंटक से बिलासपुर जाते वक्त अमरकंटक के निकट दुर्गा धारा पास बस दुर्घटनाग्रस्त हुई  जिसकी सूचना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल विभाग के विभाग संयोजक आयुष राय जी को मिली उन्होंने तत्काल अपने  साथियों विद्यार्थी परिषद आईजीईएनटीयू के अध्यक्ष शुभंकित सोनी ऋषभ पांडे मानस मिश्रा प्रभाकर सिंह आयुष पांडे एवं अन्य के साथ जाकर यथासंभव मदद कर उनकी जान को बचाया एवं प्राथमिक उपचार के लिए अमरकंटक अस्पताल तक पहुंचाने का कार्य किया इस बस पर करीब 55-60 लोग सवार थे जिसे में से 7 लोगो को सर पर चोट आई है जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर ले जाया गया। मां नर्मदा के उद्गम स्थल में अमरकंटक नर्मदा जयंती के उपलक्ष आयोजित भंडार को बनाने वाले मिस्रियों की दुर्गा धारा में बस पलटी जिस की सूचना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता को लगी और विद्यार्थी परिषद शहडोल के विभाग संयोजक आयुष रॉय के साथी प्रशासन से पहले पहुंच कर कई लोगो की जान बचाई।