आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित कर्मचारी का दर्जा दिया जाए-’ अंजलि श्रीवास्तव ’
अनुपपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कामरेड अंजलि श्रीवास्तव कामरेड लिला बाधव कामरेड जयन्ती मार्को कामरेड उर्मिला पाव कामरेड लीलावती लामाटोला कामरेड सुशीला यादव पटना कामरेड कुसुमवती करपा कामरेड फुलवती द्रौपदी परासी चंपा पांडेय डोला फुलवती बदरा हेमपुष्पा अचलपुर कलावती सुनिता वैहा टोला सोना सिंह बिजुरी देववती खैरवार वनगवा के नेतृत्व में लगभग 250 कार्यकर्ताओं की रैली जिला मुख्यालय अनुपपुर तक पहुँची और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन जिसमें माँग की गई थी कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए जब तक कार्यकर्ताओं का नियमितीकरण नहीं होता है तब तक 26 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप ही ग्रेच्युटी का भुगतान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किया जाए पेंशन का हकदार उन्हें माना जाए सुपरवाइजर के लिए रिक्त पदों को शत शत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भरा जाए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों को सहायिकाओं से भरा जाए मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पूर्ण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का दर्जा दिया जाए लाल झंडे के साथ एटक का बैनर लिए कार्यकर्ता एवं सहायिका गगनभेदी नारे लगाते रहे जबतक कि प्रशासनिक अधिकारी आकर ज्ञापन नही लिये।