प्रधान आरक्षक जयपाल सिंह के निधन पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन द्वारा अन्त्येष्टि में उपस्थित होकर ससम्मान श्रद्धांजली दी गयी
अनूपपुर। 17 फरवरी दिन शनिवार को थाना यातायात जिला अनूपपुर में पदस्थ कार्यावाहक प्रधान आरक्षक जयपाल सिंह का स्वास्थ्य खराब होने से उनके गृह ग्राम करपा में देहांत हो गया, जिसकी सूचना उनके पुत्र गजेन्द्र सिंह के द्वारा थाना यातायात अनूपपुर को दी गई। उक्त सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगणों को प्राप्त होने पर दिवंगत प्रधान आरक्षक जयपाल सिंह के पार्थिव शरीर को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल दिनेश चन्द्र सागर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह एवं थाना प्रभारी करनपठार अजय सिंह टेकाम के द्वारा अंन्त्येष्टि पर श्रद्धा सुमन एवं पुष्पाजली अर्पित कर सलामी दी गई तथा दिवंगत प्रधान आरक्षक के परिवारजनों एवं नाते रिस्तेदारों को शांतवना दी गई एवं प्रर्थना की गई कि, ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करें एवं शासन के नियमानुसार दिवंगत प्रधान आरक्षक जयपाल सिहं की पत्नी श्रीमती तारावती को एक्सग्रेसिया की राशि 50000/- (पचास हजार रूपये) दी गयी।