एक माह से अधिक समय से गोबरी के जंगल में रह रहा नर हाथी, 6 दिनों से किसान के खेत में खाता है पूरी रात गेहूं की फसल- रिपोर्ट @शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर। विगत एक से अधिक समय से दो दांत वाला एक नर हाथी अनूपपुर जिले के अनूपपुर एवं जैतहरी तहसील एवं वन परीक्षेत्र अंतर्गत गोबरी बीट के जंगल में निरंतर दिन में विश्राम करने बाद देर शाम एवं रात को जंगल से निकल कर जैतहरी-राजेन्दगाम मुख्यमार्ग को पार करता हुआ तिपान नदी के पुल के पास स्थित महावीर ढीमर के खेत में लगे गेहूं की फसल को विगत की 6 दिनों से निरंतर पूरी रात अपना आहार बनता है जो सुबह होने पर फिर से मुख्यमार्ग पार कर डीओ राड एवं ठाकुरबाबा मंदिर के पास से गोबरी के जंगल कक्ष क्रमांक 302 में जाकर विश्राम करता है, ग्रामीणों ने बताया कि विगत रात से हाथी गेहूं चढ़ते समय बीच-बीच में तेज-तेज से आवाज करता रहा वही इस हाथी के अपने एक साथी की करंट लगने से मौत हो जाने पर डरा एवं सहमा सा नजर आता है जिसके आंखों से निरंतर आंसू बहने की जानकारी भी ग्रामीण देते हैं, व विभाग जैतहरी एवं अनूपपुर के अधिकारी/कर्मचारी एक अकेले हाथी पर निरंतर नजर बनाए रखते हुए हाथी विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों को विभिन्न तरह के बचाव की जानकारी देते हुये हाथी के पीछे-पीछे नहीं चलने,पत्थर एवं अन्य अनाधिकृत सामग्री हाथियों पर ना फेंकने,हो -हल्ला नही करने की सलाह विभाग द्वारा दी जा रही है।