भोपाल। अवधपुरी थाना इलाके में झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इन दिनो मृतक अकेला रह रहा था, जिसके चलते उसके पास रहने वाली बहन उसे देखने पहुंची तब घटना का खुलासा हुआ। बताया गया है कि मृतक अपनी आर्थिक हालत को लेकर तनाव में रहता था। 
पुलिस के मुताबिक एसओएस बालग्राम के पास बालाजी नगर, झुग्गी में परिवार सहित रहने वाला 40 वर्षीय कल्लू गोविंद चौहान मेहनत-मजदूरी करता था। इन दिनो उसकी पत्नी और बच्चे मायके गए हुए थे। कल्लू के पड़ोस में ही उसकी बहन तुलसा ठाकुर भी परिवार के साथ रहती हैं। बीते दिन तुलसा ने भाई कल्लू को खाने के लिये आवाज लगाई लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। कई बार आवाज देने पर भी जब जवाब नहीं मिला तब बहन उसे देखने के लिये गई तो उसे भाई कल्लू गोविंद की लाश फांसी के फंदे पर लटकी नजर आई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण वह तनाव में रहता था। अनुमान है कि आर्थिक तंगी के कारण ही उसने यह आत्महघाती कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है।