बेटी के एडमिशन के लिए मुंबई गया था परिवार, चोरो ने मकान से उड़ा दिया माल

भोपाल। कोहेफिजा थाना इलाके में रहने वाले बुक डिपो के संचालक को बेटी के एडमिशन के लिये परिवार सहित मुंबई जाना महंगा पड़ गया। इस दौरान उनके सूने मकान पर अज्ञात बदमाशो ने धावा बोलते हुए कीमती माल पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस के अनुसार फ्लेट नंबर जी-1, प्लाट नंबर 63 कुणाल अपार्टमेंट वल्लभ नगर लालघाटी पर रहने वाले 53 वर्षीय विवेक कुमार गर्ग ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह पुराने शहर में बुक डिपो का संचालन करते हैं। बीती 12 फरवरी को वह अपने परिवार के साथ बेटी के एडमिशन के लिए मुंबई गए हुए थे। दो दिन पहले जब वह वापस घर पहुंचे तो देखा की मकान के सारे ताले टूटे पड़े है। अंदर जाकर देखने पर कमरो में रखी अलमारियो के लॉकर भी टूटे मिले। चेक करने पर पता चला कि मकान में घुसे अज्ञात चोर सोने के जेवरात, 50 हजार की नगदी समेत लाखों के माल समेटकर चंपत हो गए है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर बदमाशो की पहचान जुटाने के लिये घटना स्थल के आपसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।