मुरादाबाद । लोकसभा चुनाव के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  पश्चिमी यूपी के कई जिलों का दौरा करेंगे। श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में 19 फरवरी को प्रधानमंत्री की मौजूदगी कल्कि धाम के काम को रफ्तार देने के साथ मंडल की सियासत में हिंदुत्व के एजेंडे को भी धार देगी। इस समारोह में मुरादाबाद मंडल और बदायूं-बरेली तथा कुछ अन्य जिलों के भाजपाई भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री का संबोधन कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा। 
प्रधानमंत्री यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का भाषण मुरादाबाद मंडल के भाजपाइयों में जोश भरने का काम कर सकता है। क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में मंडल सभी छह सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। तीन सीट रामपुर, मुरादाबाद और संभल सपा के खाते में आई तो 3 सीटें अमरोहा, बिजनौर और नगीना बसपा के खाते में। हालांकि 2022 में रामपुर के सांसद आजम खां के इस्तीफे के बाद हुए उप चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने जीत हासिल कर ली थी। भाजपा मुरादाबाद मंडल की लोकसभा सीटों को लेकर काफी गंभीर है। पार्टी का फोकस भी मंडल की 6 सीटें हैं ताकि लोकसभा के चुनाव में सीटों की संख्या बढ़ाई जा सके।