कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल का भ्रमण कार्यक्रम

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर / मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल 19 फरवरी को शाम 4ः10 बजे ट्रेन द्वारा भोपाल से शहडोल हेतु प्रस्थान करेंगे। 19 फरवरी को रात्रि 1ः34 बजे शहडोल पहुंचेंगे एवं सर्किट हाऊस शहडोल में रात्रि विश्राम करेंगे। 20 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे पंडित शम्भुनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय नवलपुर जिला शहडोल पहुंचेंगे एवं ऊषा योजना में मध्यप्रदेश के पांच विश्वविद्यालयों के चयन उपरांत प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुअली शुभारंभ कार्यक्रम तथा स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित रहेंगे। शाम 4 बजे शहडोल से अनूपपुर हेतु प्रस्थान करेंगे तथा शाम 5 बजे सर्किट हाऊस अनूपपुर पहुंचेंगे। रात्रि 7 बजे अनूपपुर से बिजुरी हेतु प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि 7ः45 बजे बिजुरी निज निवास पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल 21 फरवरी को प्रातः 10ः45 बजे बिजुरी से अनूपपुर हेतु प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 11ः30 बजे अनूपपुर सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। दोपहर 12ः30 बजे अनूपपुर रेलवे फाटक फ्लाई ओवर ब्रिज(आर.ओ.बी.) का निरीक्षण तथा दोपहर 1 बजे जिला अस्पताल अनूपपुर तथा नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात् स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे एवं निज निवास बिजुरी में रात्रि विश्राम में करेंगे।