पर्यावरण सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने युवा टीम उमरिया के सदस्य हुए रवाना

पर्यावरण सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने युवा टीम उमरिया के सदस्य हुए रवाना
उमरिया- पर्यावरण सम्मेलन कार्यक्रम रविंद्र भवन भोपाल में 20 फरवरी को आयोजित होने पर उमरिया जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के संयोजक हिमांशु तिवारी अपनी टीम के साथ भोपाल के लिए रवाना हुए। पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लगातार कोरोनाकाल से ही प्रतिदिन एक पौधा लगाकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में बड़ा संदेश प्रदान कर पर्यावरण के मित्र के रूप में लोगों को भी जोड़ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पौधों के रूप में प्राण वायु रोकने के लिए जान-जान को जोड़ने वाला अंकुर अभियान चलाया गया था जिसमें लाखों लोग एक आवाहन पर साथ खड़े हुए और एक दिन भी ऐसा नहीं बिता जिसमें सभी लोगों ने एक पौधारोपण ना किया हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन के खतरों से विश्व को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण का महा अभियान संचालित मिशन लाइव या फिर पंचामृत का मंत्र अभियान का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री जी ने विजन और मिशन से धरती को बचाने के अभियान ने जन आंदोलन का रूप ले लिया। इसी क्रम में भोपाल रविंद्र भवन परिसर में प्रातः 11:30 बजे से पर्यावरण पर्व का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के ऑफिशियल लेटर द्वारा युवा टीम को पर्यावरण जागरूकता के पुनीत पवन कार्य को धरती माता की सेवा मानकर करने के लिए आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण मित्र के रूप में कोरोना काल से ही युवा टीम के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री से प्रेरित होकर प्रतिदिन पौधारोपण किया गया। पर्यावरण सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित होने पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह शिखा बर्मन सुमित सेन सौरभ पांडे एवं सभी उपस्थित रहे।