कम्पोजिट मदिरा दुकानों का लॉटरी आवेदन पत्र द्वारा किया जाएगा निष्पादन
 
अनूपपुर / अनूपपुर जिले में नवीनीकरण आवेदन पत्र जमा उपरांत जिले की शेष बची 05 मदिरा दुकान/एकल समूहों के कुल 13 कम्पोजिट मदिरा दुकानों का लॉटरी आवेदन पत्र द्वारा निष्पादन किया जाना है। वर्ष 2024-25 के लिए अर्थात् दिनांक 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए निष्पादन कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में गठित जिला निष्पादन समिति द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार अनूपपुर में किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी अनूपपुर ने बताया है कि नवीनीकरण के आवेदन पत्र रहित मदिरा दुकानों के एकल समूहों पर इच्छुक पात्र आवेदकों को लॉटरी आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट स्थित जिला आबकारी कार्यालय से क्रय कर 22 फरवरी को शाम 6 बजे तक जमा की जा सकती है। लॉटरी आवेदन पत्र पूर्ण होने तथा वांछित अभिलेख संलग्न करने पर ही जमा किए जाएंगे। अपूर्ण लॉटरी आवेदन पत्र जमा नही किए जाएंगे। नवीनीकरण हेतु प्राप्त तथा प्रस्तुत लॉटरी आवेदन पत्रों का जिला निष्पादन समिति द्वारा परीक्षण करने, खोलने एवं निराकरण किए जाने हेतु 23 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्यवाही पूर्ण होने तक निर्धारित है। वर्ष 2024-25 के लिए निष्पादित किए जाने वाले मदिरा दुकान/एकल समूहों से संबंधित अन्य जानकारी जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय अनूपपुर में उल्लेखित समयावधि में (अवकाश के दिन सहित) कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकेगी। मदिरा दुकानों के निष्पादन के संबंध में जानकारी वेबसाइट www.govtpressmp.nic.in से भी डाउनलोड की जा सकती है।