मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग व प्रभावी जांच के कलेक्टर ने दिए निर्देश जिला स्तरीय सलाहकार समिति (खाद्य सुरक्षा) की बैठक में लिए गए निर्णय

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग व प्रभावी जांच के कलेक्टर ने दिए निर्देश
जिला स्तरीय सलाहकार समिति (खाद्य सुरक्षा) की बैठक में लिए गए निर्णय
अनूपपुर / खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 विनियम 2021 के त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन के दौरान उचित प्रक्रियाओं के समुचित सुधार, पर्यवेक्षण, निगरानी एवं मूल्यांकन करने तथा नामांकन प्रावधानों का परिचालन करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (खाद्य सुरक्षा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीएम पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया, जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार, उप संचालक कृषि एन.डी. गुप्ता, महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित व्यापारी संघ कोतमा एवं जैतहरी के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने खाद्य पदार्थों विशेषकर दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों में मिलावट के विरूद्ध मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच कर नमूना लेने, सैम्पलिंग एवं लाईसेंस की जांच तथा स्कूल, कॉलेज एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में मिलावट के विरूद्ध जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी अपने क्षेत्रांतर्गत जांच की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने तीन दिवस में ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के चारों विकासखण्डों के क्षेत्रों को कवर करने के निर्देश दिए हैं।