कपड़े की नई दुकान खुलने से पहले ही लगी आग, आगजनी में पांच लाख का माल जला
बड़वानी । मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ नगर में एक मकान में आग लग गई, जिसमें यहां अगले दो दिन में खुलने वाली कपड़े की नई दुकान का पूरा माल जल गया। आगजनी से मकान को भी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, शॉर्ट सर्किट से लगी आग में पांच लाख रुपये का माल जल गया। दरअसल, बड़वानी के अंजड़ नगर में सोमवार दोपहर जयहिंद नगर के निवासी मुस्तफा खान के यहां अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और निजी संसाधनों से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। आग से मकान के अंदर कपड़ों की नई दुकान खोलने के लिए लाए गए माल सहित घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। घर से आग की लपटें और धुंआ उठता देख मुहल्लेवासियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद नगर परिषद अंजड़ से आई फायर ब्रिगेड ने आंग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक यहां रखा सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया था।
कपड़ों की नई दुकान खुलने से पहले हादसा
पीड़ित मुस्तफा खान ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते आगजनी की घटना हुई। इसमें मेरा पांच लाख रुपये का सामान जल गया। इसमें दुकान में रखे कपड़े, काउंटर और सजावट समेत अन्य सामान शामिल है। उन्होंने बताया कि यहां हम बिट्टू कलेक्शन के नाम से नई दुकान की शुरुआत कर रहे थे। दो दिन बाद हम इसकी शुरुआत करने वाले थे। लेकिन, इससे पहले ही ये हादसा हो गया।
दुकान में रखी थीं गैस टंकियां
अंजड़ नगर के दमकल कर्मी शाहबुद्दीन बबलू कुरैशी ने बताया कि मुस्तफा भाई चक्की वालों के मकान में आग लगी थी। वहां, दो-तीन गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।