शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आचार्य विद्यासागर को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
अमरकंटक।
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक के सरस्वती शिशु मंदिर/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक में आचार्य विद्यासागर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें विभाग के विभाग समन्वयक राम शिरोमणि शर्मा भी उपस्थित रहे। स्कूल के बच्चे व बच्चियाँ एवं आचार्य गण तथा पूरा स्टाफ उपस्थित होकर आचार्य विद्यासागर को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया। स्कूल प्रिंसिपल बी के शर्मा ने बताया की विद्यासागर एक महान संत और भगवान स्वरूप थे, अमरकंटक में उनका लंबा समय व्यतीत हुआ और उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।