नई दिल्ली । दिल्ली के थोक के साथ खुदरा बाजारों की घेराबंदी पर विपक्षी दल भाजपा ने दिल्ली की आप सरकार को निशाने पर लिया है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने चिंता जताते हुए कहा है कि गत 100 वर्ष से अधिक से दिल्ली देश का सबसे बड़ा थोक वितरण केन्द्र है। दिल्ली गेट से कश्मीरी गेट और तुर्कमान गेट से सदर बाजार, ईदगाह, पहाड़गंज तक फैली पुरानी दिल्ली में हर उत्पाद की थोक मंडी स्थित है, जहां के व्यापारियों की तीन पीढ़ियों ने दिल्ली को ना सिर्फ व्यपार का विश्व केंद्र बनाया है बल्कि जन सेवा में भी बड़े मकाम स्थापित किये हैं। देश में कहीं भी कोई बाढ़ या तूफान या भूकंप त्रासदी हो पुरानी दिल्ली के अनाज, कपड़ा, टैंट या अन्य व्यपारी संगठन सहयोग में सबसे आगे रहे हैं। पर खेदपूर्ण है कि गत 75 साल से सरकारें आती जाती हैं पर पुरानी दिल्ली के व्यापारिक स्वरूप को स्वीकार कर इसमें व्यापारिक नागरिक सुधार के लिए किसी भी सरकार ने काम नहीं किया। पहले, कांग्रेस और आज आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने खरबों रुपये का राजस्व देने वाली पुरानी दिल्ली के बाजारों को जानबूझकर अवैध बताया, ताकि व्यापारियों से चुनाव के समय चंदे की लूट खसोट भी की जा सके। उन्होंने ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज पूरी पुरानी दिल्ली की मंडियों में बिजली एवं इंटरनेट तारों का खतरनाक मकड़जाल है। सार्वजनिक शौचालय की भारी कमी है। जो हैं, वह गंदे हैं और गलियां टूटी है तो स्ट्रीट लाइट की कमी चोरी की संभावनाएं बढ़ाती हैं।