पटवारी भर्ती परीक्षा में अनूपपुर जिले हेतु चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 फरवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में

पटवारी भर्ती परीक्षा में अनूपपुर जिले हेतु चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 फरवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में
अनूपपुर / मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा में अनूपपुर जिले हेतु चयनित 108 अभ्यार्थियों की काउसलिंग 24 फरवरी 2024 को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रात: 9:30 बजे से की जाएगी। इन अभ्यर्थियों को जिला स्तर से कॉल एवं लेटर जारी किये जाकर उनके निवास के पते पर प्रेषित किये जा रहे हैं। साथ ही शासन स्तर से एसएमएस, ई-मेल आदि भी कराये जाकर सूचना दी जा रही है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय ने बताया है कि चयनित सभी अभ्यार्थियों को प्राप्त लेटर /सूचना पत्र की प्राप्ति की अभिस्वीकृति के हस्ताक्षर कर तत्काल विहित माध्यमो से वापस किया जाना है। काउसलिंग हेतु जारी लेटर/सूचना पत्र संबंधित अभ्यर्थी अपने पहचान पत्र के साथ कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख शाखा) अनूपपुर में स्वयं भी उपस्थित होकर 24 फरवरी के पूर्व प्राप्त कर सकते है। अभ्यार्थियों को काउंसलिंग तिथि को प्रात 9:30 बजे तक कार्यालय कलेक्ट्रेट जिला अनूपपुर में पहुंचना होगा तथा साथ में शासन के निर्देशानुसार पहचान पत्र आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड/सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पहचान पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आयु संबंधी पत्र - कक्षा 10वीं की मार्कशीट अथवा जन्म प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त विश्वविदयालय से जारी स्नातक डिग्री, जाति प्रमाण पत्र, निःशक्तजनों हेतु नि:शक्तता का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिको हेतु तत्संबंधी प्रमाण पत्र, यदि बोनस अंक हो तो सबंधित प्रमाण पत्र, सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण स्कोर कार्ड (यदि हो), संविदा कर्मी वर्ग में चयनित अभ्यर्थियों को परिशिष्ट क एवं ख में जानकारी तथा आयु सीमा में कोई लाभ लिया गया है तो सबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ-साथ 02 स्वप्रमाणित सत्यापित छायाप्रतियाँ लेकर आनी होगी। सभी अभ्यार्थियों को उक्त सभी दस्तावेज स्कैन करके https://prc.mponline.gov.in पोर्टल पर अपलोड करना होगा। काउंसलिंग दिनाक को अनुपस्थित या काउंसलिंग समय के उपरांत उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के सबंध में विचार किया जाना संभव नहीं होगा।