रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज तथा नवीन जिला चिकित्सालय भवन के निर्माण कार्यों का कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने भ्रमण कर लिया जायजा

जनहित में निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण किए जाने के दिए निर्देश

अनूपपुर / मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल ने जिला मुख्यालय स्थित रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कार्य तथा जिला चिकित्सालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर जायजा लिया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा,  प्रेमचंद्र यादव, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य  गजेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह,  मनोज द्विवेदी, राजेश शिवहरे के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधिगण व रेलवे, सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग (भवन), स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।  भ्रमण के दौरान मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के संबंध में रेलवे एवं सेतु निगम के अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली। रेलवे विभाग के अधिकारियों तथा संविदाकार ने 30 जून तक रेलवे क्षेत्र के फ्लाई ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण करने की जानकारी दी। सेतु निगम के अधिकारियों तथा संविदाकार ने कहा कि रेलवे के द्वारा कार्य किए जाने के उपरांत सेतु निगम द्वारा 4 माह में अपने हिस्से का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने चर्चा अनुसार बताई गई समय-सीमा में निर्माण कार्य को पूर्ण किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में शिथिलता और लापरवाही नही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के लिए यह महत्वपूर्ण कार्य है। रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण से जन सामान्य को आवागमन में सहजता होगी। 
    मंत्री श्री जायसवाल ने जिला चिकित्सालय के नवीन भवन निर्माण लागत 17 करोड़ 29 लाख 24 हजार के कार्यों का जायजा लिया। जायजा लेते हुए मंत्री श्री जायसवाल ने नवीन जिला चिकित्सालय भवन के भू-तल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर रूम, प्रथम तल में भर्ती वार्डों के कक्ष, सेकण्ड फ्लोर में इन बर्न और आउट बर्न यूनिट भवन का अवलोकन किया। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग (भवन) के सहायक यंत्री प्रभात लोरिया ने भवन से संबंधित निर्माण कार्यों की जानकारी दी। मंत्री श्री जायसवाल ने जिला चिकित्सालय के नवीन भवन के कार्य को जल्द से जल्द कार्य पूर्णता कर हैण्डओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रवेश द्वार को सुसज्ज्ति करने के निर्देश दिए।