ओसीएम माइंस में लक्ष्य से ज्यादा उत्पादन, महाप्रबंधक और सवेरिया की मेहनत से बढ़ा 3 गुना उत्पादन *2 लाख टन से बढ़कर 5 लाख टन पहुच राजनगर ओसीएम का उत्पादन*

ओसीएम माइंस में लक्ष्य से ज्यादा उत्पादन, महाप्रबंधक और सवेरिया की मेहनत से बढ़ा 3 गुना उत्पादन
*2 लाख टन से बढ़कर 5 लाख टन पहुच राजनगर ओसीएम का उत्पादन*
अनूपपुर/राजनगर- एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत राजनगर ओसीएम माइंस में वर्तमान में चल रहे उत्पादन में लक्ष्य से ज्यादा उत्पादन कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राजनगर ओसियन माइंस जो वर्ष 2019 से बंद थी जिसे दोबारा 1 जनवरी 2023 से चालू किया गया जिसमें तीन माह तक पहली लेयर जिसमें मिट्टी हटाई गई, मिट्टी हटाने के बाद 1 अप्रैल से कोयला उत्पादन का कार्य शुरू हुआ जिसमें एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय मिश्रा के अथक प्रयास से एवं राजनगर ओसीएम सवेरिया मैनेजर पुष्पराज प्रिय के द्वारा 7 अक्टूबर को ओसीएम का प्रभाव ग्रहण किया और इन्हें 2 लाख टन का लक्ष्य दिया गया था, जिसके बाद हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक वह ओसीएम के सवेरिया मैनेजर के अथक प्रयास से 2 लाख टन को लक्ष्य से लगभग तीन गुना ज्यादा उत्पादन कर बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। राजनगर सवेरिया मैनेजर की कड़ी मेहनत के बाद 5 लाख तक उत्पादन कीया गया है, बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर राजनगर ओसियम में साइबेरिया मैनेजर पुष्पराज प्रिय और राजनगर ओसीएम की पूरी टीम को एसईसीएल महाप्रबंधक संजय मिश्रा वा मीनिंग स्टाफ को बधाई दी है।
*बंद होने के बाद पुनः संचालित हुई खदान*
राजनगर खुली खदान को दिनाक 01 जनवरी 2023 को पुनः शुरू किया गया था। 01 अप्रैल 2023 से राजनगर खुली खदान में कोयला उत्पादन शुरू हो गया था, उस समय वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 2 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था। इस लक्ष्य को राजनगर खुली खदान की कुशल टीम ने दि.17 अक्टूबर 2023 को प्राप्त कर लिया है। हसदेव एरिया की एक अन्य खदान झिरिया वेस्ट ओसीएम से वित्तीय वर्ष 2023 -24 में 3 लाख टन कोयला उत्पादन के लिए भी योजना बनाई गई थी । इस प्रकार हसदेव क्षेत्र की खुली खदानों से कोयला उत्पादन का कुल लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 5 लाख टन निर्धारित किया गया था। लेकिन झिरिया वेस्ट ओसीएम से अभी तक कोयला उत्पादन शुरू नहीं हो सका है।
*कर्मचारियों की टीमवर्क से माइंस में प्रोग्रेस*
राजनगर सवेरिया माइंस के क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजय कुमार मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन एवं उप क्षेत्रीय प्रबंधक पुष्पराज प्रिय के कुशल नेतृत्व के कारण राजनगर खुली खदान की टीम द्वारा दिनांक 20 फरवरी 2024 तक की अवधि में 500866 टन प्रोग्रेसिव कोयला उत्पादन किया जा चुका है और इस प्रकार राजनगर खुली खदान के द्वारा न खुद अपने लक्ष्य को प्राप्त किया गया है ,बल्कि हसदेव क्षेत्र के वित्त-वर्ष 2023 -24 के कुल ओपन कास्ट के निर्धारित लक्ष्य को भी अवधि से पूर्व ही प्राप्त कर लिया गया है।