चेक पोस्ट प्रभारी को हटाने पूर्व मंत्री ने लिखा परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र *लोकेंद्र बैरियर को ठेके में लेकर अपने लठैतों व गुर्गों के दम पर करवाता हैं अवैध वसूली*

चेक पोस्ट प्रभारी को हटाने पूर्व मंत्री ने लिखा परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र
*लोकेंद्र बैरियर को ठेके में लेकर अपने लठैतों व गुर्गों के दम पर करवाता हैं अवैध वसूली*
अनूपपुर- अनूपपुर जिले में आरटीओ चेक पोस्ट में लगातार अवैध वसूली का मामला लगातार सुर्खियों में रहता है। जिले के अंतर्गत आने वाले 2 बैरियर हमेशा विवादों कमी बने रहते हैं इन बैरियरों में जिन प्रभारियों की नियुक्ति होती हैं उनके द्वारा लगातार वाहन चालकों को परेशान करने की शिकायत लगातार मिलती रहती हैं। जिससे बैरियर कर्मचारियों व वाहन चालकों ले बीच विवाद की स्थिति बनी रहती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बैरियर प्रभारी के द्वारा बाहरी व्यक्तियो को बैठाकर लठैतों के दम पर खुलेआम अवैध वसूली करवाते रहते हैं जिससे सरकार, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की किरकिरी होती रहती हैं। दोनों बैरियरों में अवैध वसूली करवाने वाला लोकेंद्र अपने आप को आरटीओ से कम नही समझता। लोकेंद्र दोनों बैरियर को प्रभारी से ठेके पर ले लिया है और अपने पाले हुए गुर्गों के दम पर लाखों रुपये की अवैध वसूली करवाता हैं। लोकेंद्र के द्वारा ट्रक चालकों को डरा धमकाकर, दस्तावेज लूटकर, मारपीट करवाकर खुलेआम अवैध वसूलीबाज बन बैठा है। जब कि जिले में बैठे सभी आला अधिकारियों को इस अवैध वसूली की जानकारी होते हुए भी इन अवैध वसूली के खिलाफ जिम्मेदारो पर कोई कार्यवाही नही कर रहे हैं। 1 दिन पहले परिवहन नेशनल हाइवे-43 में परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी मीनाक्षी गोखले के द्वारा पैसों की अवैध माँग को लेकर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर वाहन स्वामियों ने शिकायती आवेदन देकर आरोप लगाए हैं। शिकायती आवेदन में वाहन स्वामियों ने उल्लेख किया है कि उड़नदस्ता प्रभारी मीनाक्षी गोखले द्वारा प्राइवेट व्यक्तियों के माध्यम से अनावश्यक रूप से परेशान करते हुए रूपयो की माँग की जा रही है। इस संबंध में वाहन स्वामियों ने मोबाइल रिकार्डिंग भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया हैं। मामले को गम्भीरता से लेते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने शिकायत की जाँच के संबंध में निर्देश दिए हैं। इसके पहले भी इस तरह के दर्जनों शिकायत इन अवैध वसूली के खिलाफ हो चुकी हैं मगर इन लोगो के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही हुई हैं। मगर लोकेंद्र की उल्टी गिनती शुरू हो गई बहुत जल्द ही बड़ी कार्यवाही हो सकती हैं। अनूपपुर विधायक व पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने प्रमुख सचिव परिवहन विभाग, म.प्र.शासन, भोपाल को पत्र लिखकर श्रीमती संगीता मरावी, (आरक्षक) प्रभारी चेक पोस्ट खुटाटोला को अन्यंत्र स्थानांतरित किये जाने की मांग की है। पत्र के विधायक ने लेख किया है कि विधानसभा क्षेत्र 87 अनूपपुर अंतर्गत चेकपोस्ट खूंटाटोला संचालित हैं जो कि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ सीमा से लगा हुआ है वहा पर संगीता मरावी, (आरक्षक) चेकपोस्ट प्रभारी के रूप में पदस्थ हैं इनके द्वारा वहा से गुजरने वाले वाहनो को खड़ा कर लिया जाता है और उनसे वाहनो के दस्तावेजों की जाँच के लिए गाड़ियों को दो से तीन दिनों तक लगातार खड़ा रखती हैं। दस्तावेजों के पूर्ण होने के बाद भी लम्बी राशि की वसूली की जाती हैं। राशि नही देने पर जबरन तानाशाही पूर्वक भारी भरकम पैनाल्टी की रसीद काट दी जाती हैं। स्थानीय लोगो का भी इनके द्वारा वाहन खड़ा कर अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों क्षेत्रीय विधायक, सांसद व मंत्रियों के निर्देशों का भी अवहेलना कर दी जाती हैं, जिससे स्थानीय जनप्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है। इस कारण से संगीता मरावी, (आरक्षक) चेक पोस्ट प्रभारी खुटाटोला को तत्काल अन्यंत्र हटाये जाने हेतु कृपया संबंधित को निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें।