जिला चिकित्सालय पहुंच मंत्री दिलीप जायसवाल ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा 

अनूपपुर / मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।  मंत्री  दिलीप जायसवाल ने जिला चिकित्सालय में संचालित व्यवस्थाओं का मौका मुआयना किया। उन्होंने इस दौरान भर्ती मरीजों से चर्चा कर स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की तथा स्वास्थ्य अमले को आवश्‍यक दिशानिर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय के भू-तल एवं प्रथम तल में संचालित स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग विंग का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को आमजन को उत्तम स्वास्थ्य के लिए समर्पित भाव से सेवा प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मरीजों को समय पर उचित ईलाज तथा औषधियां प्राप्त हो इसकी मॉनीटरिंग स्वास्थ्य अधिकारी सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संबंध में मंत्री श्री जायसवाल को जानकारी दी।