जिले में मिलावट से मुक्ति का चल रहा अभियान 

खाद्य प्रतिष्ठानों से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने, की गई जांच 

अनूपपुर/ कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में खाद्य पदार्थों को मिलावट से मुक्त करने हेतु जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज अनूपपुर जिला मुख्यालय के रामेश्‍वरम् होटल, भगवन् होटल, केषरवानी स्वीट्स में जांच की कार्यवाही की गई। चलित प्रयोगशाला से मौके पर ही दूध, पनीर, मिठाई आदि की जांच की गई तथा खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा। जांच कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नापतौल निरीक्षक आदि मौके पर उपस्थित रहे। इस दौरान दुकान एवं डेयरी के लाईसेंस एवं लाईसेंस के अवधि की भी जांच की गई। परीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने खाद्य प्रतिष्ठानों के संचालकों को प्लास्टिक की कोई भी वस्तु, पॉलीथीन, थैला, डिस्पोजल ग्लास आदि के उपयोग नही करने की हिदायत दी गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खाद्य पदार्थों के जो नमूने संग्रहीत किए गए हैं। उन्हें प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा, जहां से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।