कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने आस्था ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए किया रवाना 613 राम भक्तों को लेकर आस्था ट्रेन अनूपपुर से अयोध्या के लिए हुई रवाना

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने आस्था ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए किया रवाना
613 राम भक्तों को लेकर आस्था ट्रेन अनूपपुर से अयोध्या के लिए हुई रवाना
अनूपपुर / अयोध्या धाम तीर्थ क्षेत्र के दर्शन के लिए 21 फरवरी 2024 को 613 राम भक्तों को लेकर अनूपपुर से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल एवं विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रेमचंद्र यादव, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य गजेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मनोज द्विवेदी, हनुमान गर्ग सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित थे। आस्था स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम 5ः00 बजे अनूपपुर से राम भक्तों को लेकर रवाना हुई। इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा राम भक्तों के लिए प्रभु श्री राम के दर्शन हेतु ट्रेन की सुविधा जो उपलब्ध कराई गई है वह सराहनीय है इससे सभी भक्त प्रभु श्री राम के दर्शन सहजता के साथ कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा आदिवासी अंचल अनूपपुर जिले की चिंता करते हुए सबसे पहले अनूपपुर से आस्था ट्रेन को रवाना किया है जिसको लेकर राम भक्तों में भारी उत्साह निर्मित है, उत्साह और उमंग के साथ सभी भक्तों को रवाना किया गया है जो प्रभु श्री राम के दर्शन करने के पश्चात 23 फरवरी 2024 को वापस अनूपपुर आएंगे। मंत्री दिलीप जायसवाल ने तीर्थ दर्शन पर जाने वाले सभी भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगल यात्रा की कामना की।