करपा ग्राम के लोहारिन टोला के विद्युतीकरण कार्य तथा एनआरसी का कलेक्टर ने लिया जायजा निरीक्षण के दौरान कार्यों के संबंध में अमले को दिए निर्देश

करपा ग्राम के लोहारिन टोला के विद्युतीकरण कार्य तथा एनआरसी का कलेक्टर ने लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान कार्यों के संबंध में अमले को दिए निर्देश
अनूपपुर / कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिले की जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत करपा के लोहारिन टोला में खनिज प्रतिष्ठान मद (डीएमएफ) से 27 लाख की लागत से कराए जा रहे विद्युतीकरण कार्य का मौका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ऊर्जा विभाग के अधीक्षण यंत्री जी.पी. गोस्वामी ने विद्युतीकरण कार्य के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्युतीकरण कार्य से गांव के 80 परिवार लाभान्वित होंगे। भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत करपा के लोहारिन टोला के ग्रामीणों द्वारा ग्राम में जल संसाधन विभाग के द्वारा निर्मित केनाल के टूट जाने के संबंध में अवगत कराया गया, जिस पर मौके से ही कलेक्टर ने केनाल के मरम्मत संबंधी निर्देश जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिए।
करपा के एनआरसी का कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने लिया जायजा
पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करपा पहुंच कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एनआरसी कक्ष में भर्ती बच्चों के संबंध में एनआरसी स्टॉफ से बच्चों की केस शीट देखकर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली एवं बच्चों को दिए जा रहे पोषण आहार तथा स्वास्थ्य आदि के संबंध में जानकारी ली तथा उनके परिजनों से चर्चा कर बच्चों के डाइट प्लान के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सीएचसी करपा के स्टॉफ र्क्वाटर के अधूरे निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली तथा इसे पूर्ण कराने के निर्देश दिए।