बांदा-डंपर में फंसकर 50 मीटर घिसटा युवक, उड़े चीथड़े शहर से बाइक पर घर जाते हुआ हादसा, पौन घंटे लगा‌ रहा जाम,  ममेरा भाई गंभीर-रिपोर्ट@ अजय यादव बांदा
बांदा: - मवई गांव जैसे ही आर्यावर्त बैंक से 100 मीटर की दूरी पर सोमवार की शाम एक बार फिर हुआ हादसा  मव ई बुजुर्ग गांव के टेहुआ तालाब के पास पहुंचे बाइक सवार दो युवकों को  गिट्टी लेकर चिल्ला की ओर जा रहे डंपर ने सुशील की बाइक में टक्कर मार दी। वह वाहन में फंसकर 50 मीटर तक घिसटता चला गया।  जहां सोमवार को आर्यावर्त बैंक के पास सुबह हादसा हुआ था। वहां से 100 मीटर की दूरी पर डंपर में फंसकर दिल्ली का बाइक
सवार युवक 50 मीटर तक घिसट गया।  उसके शरीर के चीथड़े उड़ने से मौत हो गई। जबकि वह हेलमेट लगाए था। उसका ममेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने पौन घंटे से ज्यादा सड़क पर जाम लगाया। आरोपित चालक की धुनाई कर दी। पुलिस ने स्थिति
नियंत्रित की है। आक्रोशित ग्रामीणों ने भागने का प्रयास कर रहे आरोपित चालक की धुनाई कर दी। मुआवजा व ब्रेकर की मांग को लेकर ग्रामीण जाम लगाए रहे। पुलिस ने डंपर को बैक
कराकर किसी तरह उसमें फंसे सुशील का शव बाहर निकलवाया। घायल ममेरे भाई नीरज को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से नाजुक हालत होने पर स्वजन उसे कहीं दूसरे अस्पताल ले गए हैं। कोतवाली निरीक्षक अनूप दुबे ने बताया कि उनके स्वजन को बुलाया गया है। सोनिया बिहार पुरानी दिल्ली निवासी कंचन कुमार का 32 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार यहां अपने मामा लवलेश के घर पचनेही आया था। सोमवार शाम वह ममेरे भाई 34
'वर्षीय नीरज के साथ बाइक पर शहर से पचनेही जा रहा था।