भोज अध्ययन केंद्र शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में मनाया गया प्रवेशोत्सव कार्यक्रम रिपोर्टर@दीपक कुमार गर्ग शहडोल

भोज अध्ययन केंद्र शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में मनाया गया प्रवेशोत्सव कार्यक्रम रिपोर्टर@दीपक कुमार गर्ग शहडोल
जयसिंहनगर:-मध्य प्रदेश भोज अध्ययन केंद्र शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर कोड क्रमांक 0834 में 21 फरवरी 2024 को नव प्रवेशित छात्रों की उपस्थिति में प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया भोज अध्ययन केंद्र जयसिंहनगर के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी द्वारा अध्ययन केंद्र में संचालित विभिन्न विषयों सहित डिग्री डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की विधिवत जानकारी देते हुए विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के साथ नियमित अध्ययन के साथ-साथ भोज मुक्त विश्वविद्यालय से भी अन्य संकाय में डिग्री डिप्लोमा आदि में प्रवेश लेकर डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट छात्राएं प्राप्त कर सकते हैं यही नहीं बल्कि जो छात्र-छात्राएं किसी कारण वश नियमित अध्ययन नहीं कर सकते हुए भी भोज में प्रवेश लेकर अपने योग्यता को बढ़ा सकते हैं प्राचार्य द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न नियमों को विस्तृत से छात्र-छात्राओं को बताया गया इसी के साथ यह भी कहा गया कि स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं वार्षिक पद्धति के आधार पर ही दो वर्षों में अपना पाठ्यक्रम पूर्ण कर सकते हैं। भोज अध्ययन केंद्र शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में विभिन्न विषय जिसमें बी ए, बी एससी, बीकॉम सहित स्नातकोत्तर में समाजशास्त्र, राजनीतिक, हिंदी, इतिहास, भूगोल, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, गणित के साथ आदि विषयों के साथ छात्र-छात्राएं अपना पाठ्यक्रम संचालित कर सकते हैं कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर, समन्वयक प्रभारी, समस्त महाविद्यालय स्टाफ के साथ कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।