हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत आक्रोशित भीड़ ने वन कर्मियों और पुलिस बल पर किया पथराव पुलिस के द्वारा फायरिंग की खबर दो ग्रामीणों को लगी गोली दोनों दोनों गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया

हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत आक्रोशित भीड़ ने वन कर्मियों और पुलिस बल पर किया पथराव पुलिस के द्वारा फायरिंग की खबर दो ग्रामीणों को लगी गोली दोनों दोनों गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया
अनूपपुर। हाथी के हमले में , *एक ग्रामीण की मौत* ग्रामीणों में आक्रोश वन कोमियो में किया हमला पुलिस के गोली चलाने की खबर दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहे दो घायल ग्रामीण, हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत से नाराज ग्रामीणो ने *प्रशानिक अमले पर किया पथराव*, ग्रामीणो ने पुलिस पार्टी व मौजूद अधिकारियों पर किया पथराव, *इस हमले में पुलिसकंर्मी को चोट आने की खबर आ रही है*, *पुलिस अधिकारी के वाहन हुए क्षतिग्रस्त*, अनूपपुर जिले के जैतहरी का मामला..वहीँ ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों में किया फायर दो ग्रामीणों को लगी गोली
घायलों में 44 वर्षीय रामप्रसाद पिता गोरेलाल ग्राम ठेंगरहा जिसके छाती में बुलेट लगने की शिकायत है और वही 17 वर्षीय केशव धुर्वे जो ग्राम पगना का है उसके हाथ में गोली लगी है दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल इलाज हेतु लाया गया गया है जहाँ वो जीवन और मौत से लड़ रहे है गम्भीर हालात में मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया कलेक्टर आशीष वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर सहित भारी तादात में पुलिस बल तैनात