जवाहर नवोदय विद्यालय में अभय बना टापर

विगत दिनों जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में नगर के अभय पाण्डेय ने परीक्षा को पास कर 95% अर्जित किया है। बताया गया कि अभ्यर्थी अभय पाण्डेय जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा के तहत पूरे देश में 16वां स्थान, प्रदेश में दूसरा और शहडोल संभाग में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। बता दें कि अभय पाण्डेय स्थानीय सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल में अध्यनरत थे, उनके पिता सुखसागर पाण्डेय पेशे से पत्रकार एवं ताला बांधवगढ़ में जिप्सी चालक हैं और मां सीमा पाण्डेय घंघरी स्थित सांई कालोनी में रहते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों व नवोदय विद्यालय के अध्यापक गण सहित ईष्ट मित्रों ने शुभकामनाओं सहित बधाई दी है।