एक तरफ हांथी दूसरी तरफ रेत माफिया सक्रिय,आज की रात फिर सक्रिय हुए रेत माफिया - विजय उरमालिया की कलम से

एक तरफ हांथी दूसरी तरफ रेत माफिया सक्रिय,आज की रात फिर सक्रिय हुए रेत माफिया
अनूपपुर - अनूपपुर कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली का रिजल्ट कल दिखाई दिया एक तरफ एसपी से लेकर एडिशनल तक रात भर हांथी की गस्ती में लगे रहे और यहां कोतवाली में गस्ती में तैनात पुलिस कर्मियों ने रेत चोरों के साथ खड़ी नजर आई बीती रात मानपुर,सीतापुर,कचड़ा घाट से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी रहा सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज रात फिर रेत माफ़िया सक्रिय हो चुके है और कुछ ही समय बाद रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन का कारोबार चलने लगेगा, दुर्भाग्य जनक तो यह है की पुलिस कप्तान को रेत माफ़ियायों से ज्यादा चुनौती उनके अपने थाना प्रभारी बने हुए है या तो थाना प्रभारी की नही चल रही या उस थानेके थाना प्रभारी से भी ज्यादा पवार फुल गस्ती।वाले है
बीती रात अनूपपुर मुख्यालय के कोतवाली अंतर्गत आने वाली सभी अवैध खदानों से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी रहा और इस घटना क्रम में कचड़ा घाट से भी रेत की चोरी जारी रही
आज फिर सेटिंग के दम पर करहिवाह,मानपुर,सीतापुर ,कचड़ा घाट से रेत अवैध उत्खनन का कारोबार करने की परमिशन मिल चुकी है अब देखना यह है कि अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवार लाइन आर्डर को स्थिति को देखें या रेत माफ़ियाओं को चूंकि थाना,प्रभारियों और रात गस्ती वालों की जबरजस्त सेटिंग से रेत का खेल जारी है,और सबसे बुरे हालात कोतवाली के है जहां कोतवाल से ले कर गस्ती तक जिसको मौका मिल रहा है वही रेत माफियाओं के संरक्षक बनने से नही चूक रहा,अनूपपुर से मौहरी चचाई तक फैला जाल