नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी रविवार को बीजेपी के खिलाफ पार्टी दफ्तर पर प्रदर्शन जारी है। आप ने यह कदम पानी के बढ़े हुए बिलों को ठीक करने के लिए लाई जा रही वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को बीजेपी द्वारा रोके जाने की रणनीति के खिलाफ उठाया है। पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में कुछ देर में सीएम केजरीवाल भी शामिल हो सकते हैं। आम आदमी पार्टी दफ्तर पर लगे पोस्टर पर लिखा है भाजपा वालों केजरीवाल जी की पानी बिल माफी योजना मत रोको। प्रदर्शन में भारी संख्या में आप कार्यकर्ता शामिल हैं। प्रदर्शन में शामिल पार्टी के कार्यकर्ता की ओर से रंग दे बसंती चोला। की गूंज सुनाई दे रही है। दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पानी उपभोक्ताओं से जल्द ही वन टाइम सेटलमेंट योजना लागू करने का दावा किया था। ये भी कहा था कि दिल्ली के लोग जो पानी के बिल से परेशान हैं वो गलत बिल न जमा करें! सीएम के अनुसार दिल्ली में 27 लाख से ज्यादा पानी के उपभोक्ता हैं। इनमें से करीब 18 लाख उपभोगता बिल नहीं जमा कर रहे हैं। सीएम के दावे के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड ने इस योजना को 13 जून 2023 को पास कर दिया था। अब इसे लागू करने के लिए कैबिनेट में लाना था लेकिन आरोप अनुसार इसे बीजेपी द्वारा लागू नहीं करने दिया जा रहा है। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतर गई है। शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल सड़क पर उतर गए और कालकाजी विधानसभा के गोविंदपुरी इलाके में लोगों से मिले थे।उन्होंने एक गलत बिल को फाड़ते हुए कहा कि इसके समाधान के लिए दिल्ली सरकार वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाना चाहती है, लेकिन बीजेपी ने एलजी के माध्यम से अफसरों से कह कर स्कीम को रोक दिया है। जाहिर है लोक सभा चुनाव करीब है। चुनावों से पहले आम आदमी की जरूरत से जुड़ा हर मुद्दा अहम है। पीने का पानी दिल्ली के लिए एक प्रमुख मुद्दा है। हर नेता अपने आप को आम आदमी का नेता सिद्ध करने की पूरी कोशिश चुनाव को देखते हुए पुरजोर कोशि कर रहा है!